Home देश/विदेश PM मोदी से बात करते समय किस स्पीड से उड़ रहे थे...

PM मोदी से बात करते समय किस स्पीड से उड़ रहे थे शुभांशु शुक्ला? धरती का कोई प्लेन नहीं है इतना तेज – What speed International Space Station moving When PM Narendra Modi talking with Shubhanshu Shukla

32
0

[ad_1]

Last Updated:

ISS Speed: विंग कमांडर शुभांशु शुक्‍ला ने ISS पर रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. बड़ा सवाल यह है कि जब पीएम और शुभांशु की वीडियो लिंक के जरिए बात हो रही थी तब इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन किस स्‍पीड से पृथ्‍व…और पढ़ें

PM से बात करते समय किस स्पीड से उड़ रहे थे शुभांशु? कोई प्लेन नहीं है इतना तेज

मोदी ने शुभांशु से बताचीत की. (News18)

हाइलाइट्स

  • शुभांशु शुक्‍ला ने ISS से पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की.
  • इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पृथ्‍वी के चक्‍कर लगा रहा है.
  • ISS 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है.
ISS Speed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में रहते हुए वीडियो लिंक के माध्‍यम से इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर यानी ISS में मौजूद भारत के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला से बात की. इस दौरान पीएम ने शुभांशु से कई खट्टे-मीठे सवाल किए. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर पीएम और शुभांशु की बातचीत के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. जिस वक्‍त पीएम मोदी से बातचीत हुई तब शुभांशु पृथ्‍वी से करीब 400 किलोमीटर ऊपर ISS में मौजूद थे. यह स्‍पेस स्‍टेशन महज 90 मिनट के अंदर पृथ्‍वी का एक चक्‍कर पूरा कर लेता है. इसकी स्‍पीड सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. शुभांशु शुक्‍ला ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि ISS में हम दिन में 16 बार पृथ्‍वी की परिक्रमा करते हैं. हम करीब 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्‍वी के चक्‍कर लगा रहे हैं.
कोई प्‍लेन नहीं ISS जितना तेज

सिविल एविएशन के लिए उड़ने वाले प्‍लेन की सबसे तेज गति 800 से 900 किलोमीटर प्रति घंटे की मानी जाती  है. हालांकि प्‍लेन की औसत स्‍पीड 500 से 600 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास ही रहती है. वहीं, फाइटर जेट की बात की जाए तो भारत के मिग विमान करीब 3,500 KM/H की रफ्तार से उड़ सकते हैं. दुनिया में कई देशों के पास इससे भी तेज गति से उड़ने वाले विमान है. हालांकि इन सभी विमानों की स्‍पीड ISS की स्‍पीड के आगे बोनी ही है क्‍योंकि पृथ्‍वी के चक्‍कर लगाने वाला यह स्‍पेस स्‍टेशन 28000 KM/H की रफ्तार से उड़ रहा है.

‘स्‍पीड का एहसास भी नहीं हो रहा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा, “आपको धरती माता की परिक्रमा करने का सौभाग्य मिला है. अभी आप पृथ्‍वी के किस हिस्से से गुजर रहे हैं?” इस पर शुभांशु शुक्ला ने कहा, “मेरे पास इस वक्‍त सही-सही जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन थोड़ी देर पहले जब मैं खिड़की से बाहर देख रहा था, तो हम हवाई के ऊपर से उड़ रहे थे. इस परिक्रमा के दौरान हम बहुत तेज गति से यात्रा कर रहे हैं. यह लगभग 28,000 किलोमीटर प्रति घंटा है. आपसे बात करते समय हमें उस स्‍पीड का एहसास भी नहीं हो रहा है क्योंकि हम अंदर हैं, लेकिन कई मायनों में यह स्‍पीड दर्शाती है कि हमारा देश कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

PM से बात करते समय किस स्पीड से उड़ रहे थे शुभांशु? कोई प्लेन नहीं है इतना तेज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here