Home मध्यप्रदेश Demand for stoppage of trains at Nepanagar railway station | नेपानगर रेलवे...

Demand for stoppage of trains at Nepanagar railway station | नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग: कांग्रेस ने डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन; कहा- बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए – Burhanpur (MP) News

17
0

[ad_1]

बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने शनिवार को नेपानगर रेलवे स्टेशन पर रेल समस्याओं को लेकर स्टेशन अधीक्षक रामनारायण मीणा को डीआरएम भुसावल के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

ज्ञापन में कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने कहा कि नेपानगर रेलवे स्टेशन पर अंडरपास का निर्माण हो रहा है, उसमें दोनों ओर रैंप बनाया जाए ताकि बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

कोरोना में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू करने की मांग ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल के समय कई ट्रेनों का नेपानगर स्टेशन पर स्टॉपेज बंद कर दिया गया था। अब इन ट्रेनों का स्टॉपेज दोबारा शुरू किया जाए। विशेष रूप से पंजाब मेल, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा-कलकत्ता मेल और महानगरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का नेपानगर में स्टॉपेज दिया जाए। हावड़ा मेल और महानगरी एक्सप्रेस पहले नेपानगर में रुकती थीं, लेकिन अब नहीं रुकती, जबकि अन्य स्टेशनों पर इनका स्टॉपेज चालू है।

कम समय मार्जिन वाली ट्रेनों के स्टॉपेज की भी मांग ज्ञापन में कहा गया कि बुरहानपुर से खंडवा के बीच कई यात्री ट्रेनें चल रही हैं जिनके पास 15 से 30 मिनट का मार्जिन समय है। यदि इन ट्रेनों को नेपानगर पर एक मिनट का स्टॉपेज भी दिया जाए तो रेलवे को आय में फायदा होगा।

स्टेशन का हुआ कायाकल्प, अब ट्रेनों की जरूरत नेताओं ने कहा कि रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर नेपानगर स्टेशन का कायाकल्प किया है। अब यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाना भी जरूरी है, ताकि यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिल सके। नेपानगर में एशिया की पहली अखबारी कागज मिल है, इसलिए इसका रेल कनेक्टिविटी से जुड़ाव भी आवश्यक है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here