[ad_1]
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के कारण मार्गों में आई दरारें गहरी हो चुकी हैं और इससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले राम प्रकाश ने बताया कि हमने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर निरीक्षण करने नहीं आया है। हम लोगों ने मिलकर सड़क के कटे हुए हिस्से पर पत्थर लगा दिए हैं, जिससे राहगीर हादसे का शिकार होने से बच सकें। सुरेश यादव ने बताया— “इस मार्ग का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं। ऐसे में अगर सही समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।”
ये भी पढ़ें: खून से सनी टी शर्ट, जब्त हथियार और रेनकोट दिलाएंगे सोनम राज को सजा
बता दें कि जिले में हुई तेज बारिश के कारण कई निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जैतपुर की कुनुक नदी में जल स्तर बढ़ गया है और नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में मार्ग को बंद करने की पुलिस ने तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें: खून से सनी टी शर्ट, जब्त हथियार और रेनकोट दिलाएंगे सोनम राज को सजा
[ad_2]
Source link



