Home मध्यप्रदेश A reward of Rs 10,000 each has been announced on the four...

A reward of Rs 10,000 each has been announced on the four accused of robbery | लूट के 4 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित: कटनी में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की – Katni News

31
0

[ad_1]

कटनी पुलिस ने लूट की वारदात के चार फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आरोपियों की जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

.

एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने फरार आरोपियों की पहचान की है। इनमें बूढ़ा देवगांव निवासी 23 साल उजाले पिता बाबू पारधी शामिल है।

मदार टेकरी हरदुआ के 20 साल का टीच पिता मालिश पारधी भी फरार है। ग्राम सुगवा, थाना रीठी का 21 साल का पंजाब उर्फ आयुष पिता करदा सिंह पारधी और मदार टेकरी हरदुआ का 25 साल का राजा पिता रानू पारधी की तलाश जारी है।

पुलिस ने सभी आरोपियों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दी जा सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here