Home देश/विदेश जापान क्यों बना रहा बम शेल्टर? ताइवान पर मंडराया युद्ध का खतरा,...

जापान क्यों बना रहा बम शेल्टर? ताइवान पर मंडराया युद्ध का खतरा, सीक्रेट तैयारी लिख रही जंग की स्क्रिप्ट

12
0

[ad_1]

Last Updated:

Japan Bunker: जापान ताइवान के पास बंकर बना रहा है. ताइवान से 110 किमी पर मौजूद योनागुनी द्वीप पर सबसे पहले बंकर बनाए जाएंगे, ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.

जापान गुपचुप तरीके से क्यों बना रहा बम शेल्टर? ताइवान पर मंडराया युद्ध का खतरा

जापान बन शेल्टर बना रहा है. (AI)

हाइलाइट्स

  • जापान बम शेल्टर बना रहा है
  • ताइवान के पास द्वीप पर यह बन रहा है
  • यह सीधे तौर पर चीन से खतरा दिखाता है

टोक्यो: जैसे-जैसे चीन और अमेरिका के बीच तकरार बढ़ रही है, ताइवान के आसपास का इलाका टेंशन से भर गया है. इस बार, जापान भी एकदम अलर्ट मोड में आ गया है. यही कारण है कि जापान ने बंकर बनाना शुरू कर दिया है. जापान अपने सुदूर द्वीपों पर बम से बचाने वाले ‘शेल्टर’ बना रहा है, ताकि अगर कभी चीन और अमेरिका में जंग छिड़ी, तो उसके आम लोगों को बचाया जा सके. सबसे पहले यह शेल्टर ताइवान से करीब 110 किलोमीटर दूर योनागुनी नाम के छोटे से द्वीप पर बनेंगे. इसके बाद ईशिगाकी, मियाको और इरिओमोते जैसे आस-पास के द्वीपों पर भी ऐसे बंकर बनाए जाएंगे, जहां लोग दो हफ्ते तक छिपकर रह सकें.

क्यों डर रहा जापान?

पिछले कुछ सालों में चीन ने ताइवान के आसपास खूब मिसाइलें और फाइटर जेट्स उड़ाए हैं. यहां तक कि 2022 में एक मिसाइल सीधे योनागुनी द्वीप के पास आकर गिरी थी. तब वहां के लोग बुरी तरह डर गए थे. अब जापान सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. उसने प्लान बनाया है कि जरूरत पड़ने पर इन द्वीपों के करीब 1 लाख लोगों को मेनलैंड जापान ले जाया जाएगा. लेकिन इसमें वक्त लग सकता है, इसलिए पहले बंकर बनाए जाएंगे.

अमेरिका-जापान की सेना साथ

जापान के ओकिनावा द्वीप पर पहले से ही करीब 30,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. अमेरिका की नौसेना, वायुसेना, थलसेना और मरीन कॉर्प्स के ठिकाने हैं जो जापान के साथ साझा सैन्य अभ्यास भी करते हैं. लेकिन सैन्य तैयारियों से अलग, अब जापान को आम लोगों के जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है. हाल ही में सिंगापुर डिफेंस समिट में अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि चीन ‘असली युद्ध की तैयारी’ कर रहा है और हमला ‘निकट भविष्य’ में हो सकता है. बीजिंग ने इस बयान को ‘उकसाने वाला’ बताते हुए खारिज कर दिया.

युद्ध की उल्टी गिनती?

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान को बलपूर्वक अधीन करने के लिए तैयार रहने को कहा है. लेकिन क्या चीन की सैन्य तैयारी उसकी राजनीतिक इच्छाशक्ति से मेल खा पाएगी, यह अभी भी सवाल बना हुआ है. जापान की तरफ से जो तैयारियां चल रही हैं- वह न तो सिर्फ एक सैन्य रणनीति है, न ही कोई राजनीतिक चाल. यह उस आम जापानी नागरिक की हिफाजत की कोशिश है.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

जापान गुपचुप तरीके से क्यों बना रहा बम शेल्टर? ताइवान पर मंडराया युद्ध का खतरा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here