[ad_1]
Russia Ukraine War Video: यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र से आई एक भावुक कर देने वाली वीडियो ने दुनियाभर को झकझोर दिया है. वीडियो में एक मासूम बच्चा अपने स्कूल के खंडहर के सामने चुपचाप खड़ा है. आंखों से आंसू बह रहे हैं लेकिन मुंह से कोई शब्द नहीं निकल पा रहा है. यह वही स्कूल था जहां सितंबर में उसे पढ़ाई शुरू करनी थी, दोस्त बनाने थे, कुछ सीखना था और आगे बढ़ना था. लेकिन अब वहां सिर्फ मलबा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूल रूस के मिसाइल हमले में तबाह हो गया. वीडियो में स्कूल के टूटे-बिखरे क्लासरूम, किताबें और टूटी खिड़कियां नजर आती हैं. यह मंजर सिर्फ एक इमारत की तबाही नहीं, बल्कि एक पीढ़ी के सपनों के टूटने की कहानी कहता है. बच्चे के आंसू बता रहे हैं कि युद्ध सिर्फ सरहदों पर नहीं होता यह बचपन, शिक्षा और मासूमियत को भी तबाह कर देता है.
जहां हंसना था, वहां फूट-फूट कर रोया बच्चा, रूसी हमले में तबाह हुआ स्कूल, रुला देगा वीडियो
[ad_2]
Source link

