Home मध्यप्रदेश The accused of knife attack in Balaghat has been arrested | बालाघाट...

The accused of knife attack in Balaghat has been arrested | बालाघाट में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आमगांव–लड़सड़ा में बाइक समेत पकड़ा, नागपुर-हैदराबाद भागने की फिराक में था – Balaghat (Madhya Pradesh) News

33
0

[ad_1]

बालाघाट में बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति पर पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

.

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

घटना 25 जून की रात करीब 10:30 बजे की है। मुरमाड़ी में आरोपी रविन्द्र टेंभरे और कुछ अन्य लोग शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर रविंद्र का विवाद हो गया। पीड़ित लोकेश पारधी बीच-बचाव कर रविंद्र को घर ले गया। लेकिन रविंद्र ने घर के सामने ही उसने लोकेश पर चाकू से हमला कर दिया।

गोंदिया में चल रहा है घायल युवक का इलाज

रामपायली पुलिस और डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंची। घायल लोकेश को पहले वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा गया। परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे गोंदिया ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।

आमगांव से लड़सड़ा के बीच घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपायली थाना प्रभारी पंकज दीवान ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। वह नागपुर और हैदराबाद भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आमगांव से लड़सड़ा के बीच घेराबंदी कर उसे बाइक समेत पकड़ लिया।

आरोपी से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here