Home अजब गजब Success Story: अमेठी की रूपा देवी ने किया कमाल! घर बैठे शुरू...

Success Story: अमेठी की रूपा देवी ने किया कमाल! घर बैठे शुरू किया छोटा बिजनेस, अब हर महीने कमा रहीं लाखों!

15
0

[ad_1]

Last Updated:

अमेठी की रूपा देवी ने बेरोजगारी को मात देकर स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार शुरू किया. अब वह न सिर्फ खुद लाखों कमा रही हैं, बल्कि कई महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ चुकी हैं.

हाइलाइट्स

  • अमेठी की रूपा देवी ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कर रही हैं.
  • मनसा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनीं.
  • 3 साल में लाखों का कारोबार खड़ा किया.

अमेठी: कभी दूसरों से मदद मांगकर अपनी जरूरतें पूरी करने वाली एक साधारण महिला आज लाखों कमाई करने वाली कारोबारी बन चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं अमेठी जिले के भादर ब्लॉक की रहने वाली रूपा देवी की. वह आज न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर हैं, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़कर उनकी जिंदगी संवार रही हैं.

रूपा देवी ने मनसा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर तीन साल पहले आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का काम शुरू किया था. शुरुआत में लोगों ने इस काम को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जैसे-जैसे उनका सामान बाजार में पहुंचने लगा, उनकी कला और मेहनत का असर दिखने लगा. आज अमेठी जिले के अलग-अलग बाजारों में उनकी तैयार की गई ज्वेलरी धड़ल्ले से बिकती है.

बेरोजगारी से आत्मनिर्भरता तक का सफर
लोकल18 से बातचीत में रूपा देवी ने बताया, “पहले मैं पूरी तरह बेरोजगार थी. घर पर खाली बैठी रहती थी, कोई आय का साधन नहीं था. लेकिन जब मनसा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तो जिंदगी ने करवट ली.”

रूपा देवी ने आगे बताया कि वो कानपुर और लखनऊ से कच्चा माल मंगवाती हैं, जिसे वो और उनके साथ जुड़ी महिलाएं मिलकर ज्वेलरी में तब्दील करती हैं. वह बताती हैं, “हमारी बनाई गई ज्वेलरी कभी 500 तो कभी 1000 रुपये में आराम से बिक जाती है. त्योहारों या शादी के सीजन में तो एक दिन में 2000 रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी भी बिक जाती है.”

कई महिलाओं को मिला रोजगार
रूपा देवी बताती हैं कि साल भर में वे आराम से लाखों की कमाई कर लेती हैं. उनकी ये कमाई केवल उनके लिए नहीं, बल्कि उनकी टीम में जुड़ी कई अन्य महिलाओं की भी रोज़ी-रोटी का साधन बन चुकी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से भी अपना सामान बेचना शुरू कर दिया है, जिससे दूसरे जिलों और शहरों से भी ऑर्डर मिलने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना है कि वो अपने गांव की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाएं.

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं रूपा देवी
आज रूपा देवी का नाम भादर इलाके में एक प्रेरणा की मिसाल बन गया है. स्थानीय लोग भी उनके जज्बे की तारीफ करते हैं. गांव की कई महिलाएं अब उनसे जुड़कर ज्वेलरी बनाना सीख रही हैं और खुद का रोजगार शुरू करने की प्रेरणा ले रही हैं. सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है, और रूपा देवी इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं.

homebusiness

रूपा देवी ने किया कमाल! घर बैठे शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने कमा रहीं लाखों

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here