[ad_1]
Last Updated:
Rahul Gandhi Latest News: आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाने की बात पर राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला.
‘संविधान चुभता है RSS को!’ – राहुल बोले, नकाब फिर उतर गया (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- आरएसएस नेता होसबोले के बयान पर राहुल गांधी का तीखा हमला.
- राहुल गांधी ने कहा, ‘संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए.’
- विपक्ष ने एक सुर में होसबोले के बयान की निंदा की.
राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है. आरएसएस-भाजपा को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ये ताकतवर संविधान को कमजोर करके बहुजनों के अधिकार छीनना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हर देशभक्त भारतीय आखिरी दम तक संविधान की रक्षा करेगा.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे को लेकर आरएसएस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी भी संविधान को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया. रमेश ने ये भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का नारा ही था ‘नया संविधान’. लेकिन जनता ने उसे साफ तौर पर खारिज कर दिया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी होसबोले के बयान की निंदा की और इसे संविधान के मूल आदर्शों पर हमला बताया. माकपा ने एक बयान में कहा कि यह संघ का पुराना एजेंडा है, भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने का.
दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने होसबोले के बयान का परोक्ष रूप से समर्थन किया. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान में ये शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे, और इस बात को हर कोई जानता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा इन शब्दों को हटाने के पक्ष में है, तो उन्होंने कहा, ‘कौन ऐसा नहीं चाहता?’
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने भी कहा कि अगर कोई संगठन समीक्षा की मांग कर रहा है तो इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन शब्दों को विपक्ष को जेल में डालकर और लोकतंत्र कुचलकर जोड़ा गया था.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

