[ad_1]
Last Updated:
Mistry Season 1 Review : की नई वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ में राम कपूर एक बार फिर अपने दमदार रोल से फैंस का दिल जीत रहे हैं. सीरीज हिट अमेरिकन शो ‘Monk’ का हिंदी रीमेक है. राम कपूर ने इसमें पुलिस ऑफिसर अरमान मिस्त्री…और पढ़ें
आपका दिल बना देगी ये सीरीज
मिस्त्री 3
Starring: राम कपूर, मोना सिंह, शिखा तल्सानियाDirector: ऋषभ सेठMusic:
नई दिल्ली. राम कपूर अपनी इस सीरीज को लेकर काफी समय से विवाद में थे. लेकिन सीरीज के रिलीज होते ही उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. कभी उनकी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सुर्खियां बटोरने वाले राम पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इन सबसे हटकर अगर बात सिर्फ उनके काम की हो, तो वो इसमें हमेशा टॉप क्लास नजर आते हैं.‘मिस्त्री’ में भी वो यही साबित करते हैं.
क्राइम के बीच उलझा मिस्त्री का किरदार
मिस्त्री के किरदार में राम कपूर ने फूंक दी जान
राम कपूर की हर एंट्री के साथ स्क्रीन पर एक बेचैनी महसूस होती है कि आखिर अब आगे क्या होगा. वो दुनिया की गड़बड़ियों से परेशान रहते हैं. कभी खिड़की की ब्लाइंड सीधी नहीं है तो कभी उन्हें गैस लीक की टेंशन होती है, भले ही सामने कोई लाश पड़ी हो. उनकी परफेक्शन की यह तड़प हर सीन में दिखती है और राम इसे बड़ी सहजता से निभाते हैं. मिस्त्री का घर, जहां सब कुछ एकदम बराबर दूरी पर टंगा होता है, उनके किरदार की गहराई को बखूबी दर्शाता है. वहीं दूसरी तरफ ACP के रोल में मोना सिंह भी पूरी तरह अपने किरदार के साथ न्याय करती हुई नजर आ रही हैं. एक मजबूत महिला पुलिस ऑफिसर के रूप में उन्होंने इस रोल को सिर्फ यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं रखा बल्कि किरदार को यादगार बना दिया.
डायरेक्शन भी है कमाल
बता दें कि ‘मिस्त्री’ सिर्फ एक क्राइम शो नहीं, यह एक ऐसी कहानी है जो एक इंसान की दिमागी हालत और उसकी काबिलियत के बीच का संतुलन बखूबी दिखाती है. राम कपूर ने अरमान मिस्त्री के किरदार को ऐसा निभाया है कि शो खत्म होने के बाद भी वो आपको याद रहेंगे.
[ad_2]
Source link

