[ad_1]
यात्रा में लोग भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे।
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में शुक्रवार शाम को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा मां विरासती मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से प्रारंभ हुई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मौसी के घर तक पहुंची।
.
नगर के मार्गों पर निकलने के दौरान श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए। उन्होंने आरती और पूजा-अर्चना भी की। यात्रा के दौरान बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। श्रद्धालु रात में भी जयकारों के साथ रथ खींचते नजर आए।

यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
बिरसिंहपुर पाली के एसडीएम अंबिकेश सिंह स्वयं यात्रा में शामिल हुए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
एसडीएम ने बताया कि परंपरा के अनुसार नगर भ्रमण के बाद भगवान जगन्नाथ प्रकाश पालीवाल के घर तीन दिन विश्राम करेंगे।

[ad_2]
Source link



