[ad_1]
इस रथ में सवार होकर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ।
नर्मदापुरम में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे जगदीश मंदिर से प्रारंभ होने वाली यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देंगे।
.
रथयात्रा सर्राफा चौक, मोरछली चौक और अस्पताल चौक होते हुए महावीर टॉकिज तक जाएगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। यात्रा से पूर्व जगदीश मंदिर परिसर में नृत्य का आयोजन किया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा पर अभिषेक और स्नान के बाद भगवान की तबीयत खराब हो गई थी। अब पूर्ण स्वस्थ होने पर वे भक्तों के दर्शन के लिए निकलेंगे।

रामजी बाबा समाधि से भी निकलेगी रथयात्रा
डोंगरवाड़ा से भी निकलेगी रथयात्रा इसी दिन सुबह 10:30 बजे डोंगरवाड़ा स्थित जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा रामजी बाबा समाधि से प्रारंभ होगी। यह यात्रा बस स्टैंड, सात रस्ता, नया जय स्तंभ, हलवाई चौक, सराफा चौक, कसेरा बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गुंडीचा भवन स्वयंवरम गार्डन पहुंचेगी।
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस रथयात्रा का मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



