Home मध्यप्रदेश Jagannath Rath Yatra started in Sehore to the tune of drums |...

Jagannath Rath Yatra started in Sehore to the tune of drums | सीहोर में ढोल-नगाड़ों की धुन पर निकली जगन्नाथ रथयात्रा: हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु; धर्मशाला निर्माण के लिए मंत्री ने दिए 5 लाख – Sehore News

35
0

[ad_1]

सीहोर में जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का आयोजन किया।

सीहोर में जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र को रथ में विराजमान किया गया। सुबह में 6 से ज्यादा पंडितों ने गर्भगृह से प्रभु को निकालकर

.

ढोल-नगाड़ों की धुन पर तीन किलोमीटर की यात्रा

महाआरती के बाद भजन मंडली के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर तीन किलोमीटर की यात्रा शुरू हुई। इस मौके पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा-

QuoteImage

यह यात्रा आस्था का प्रतीक है और समाज की एकता को दर्शाती है। उन्होंने धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

QuoteImage

रथयात्रा में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु।

रथयात्रा में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु।

पदाधिकारियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

रात में शहर के मंडी श्रीराम मंदिर में विश्राम के बाद भगवान को छावनी के जगदीश मंदिर में विराजमान किया जाएगा। नमक चौराहे के पास विठलेश सेवा समिति की ओर से चल समारोह के अध्यक्ष और पदाधिकारियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

परिसर में बनाए गए भव्य पंडाल में संतों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। रथयात्रा 1961 में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ शुरू की गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here