Home मध्यप्रदेश Fight between pharmacist and PA in Indore MGM College | इंदौर एमजीएम...

Fight between pharmacist and PA in Indore MGM College | इंदौर एमजीएम कॉलेज में फार्मासिस्ट-पीए में जमकर मारपीट: ई-मेल की बात पर भिड़े, स्टाफ ने किया बीच-बचाव; FIR दर्ज – Indore News

32
0

[ad_1]

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीन ऑफिस के बाहर स्टाफ में मारपीट हो गई। विवाद फार्मासिस्ट राकेश गोरखे और डीन के पर्सनल असिस्टेंट भावेश उपाध्याय के बीच हुआ। इसमें फार्मासिस्ट ने पीए की बेल्ट से पिटाई की जिससे वे

.

घटना दोपहर को डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के कार्यालय के ठीक बाहर हुई, उस समय वे मौजूद नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब गोरखे ने उपाध्याय से अपनी ओर से एक ईमेल भेजने को कहा। उपाध्याय ने यह कहते हुए मना किया कि ईमेल डीन की आधिकारिक आईडी से भेजा जाना है और इसके लिए अनुमति जरूरी है। इस बात को लेकर तेज बहस हो गई, जो झगड़े में बदल गई।

बेल्ट से हमले में पीए लहूलुहान कॉलेज स्टाफ के अनुसार गोरखे अचानक उग्र हो गए, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर अपनी बेल्ट निकालकर उपाध्याय की पिटाई शुरू कर दी। हमले के दौरान उपाध्याय को सिर में गंभीर चोट आई, जिसमें तीन से चार टांके लगाने पड़े। शोर सुनकर अन्य स्टाफ सदस्य स्टेनोग्राफर कक्ष की ओर दौड़े और बीच-बचाव कर पिटाई रुकवाई। बताया जाता है कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।

अस्पताल में एडमिट पीए उपाध्याय को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात सीएमओ और जांच अधिकारी को कॉलेज बुलाया। इलाज के बाद डीन कार्यालय में दोनों पक्षों और डीन की मौजूदगी में लंबी बैठक हुई।

संयोगितागंज थाना टीआई सतीश पटेल ने बताया कि पीए उपाध्याय की रिपोर्ट पर फार्मासिस्ट गोरखे के खिलाफ केस दर्ज किया है। डॉ. घनघोरिया और गोरखे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों से बात नहीं हो सकी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here