Home मध्यप्रदेश College students made an educational tour of the industrial area and understood...

College students made an educational tour of the industrial area and understood the process of storage | कॉलेज के छात्रों ने किया औद्योगिक क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण, भंडारण की प्रक्रिया समझी – datia News

34
0

[ad_1]

.

स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शासकीय पीजी कॉलेज दतिया के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। शुक्रवार को आयोजित इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने दतिया जिले के गंधारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आटा एवं चावल मिलों का दौरा किया तथा आधुनिक औद्योगिक प्रक्रियाओं और उत्पादन विधियों की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अंगूरी बैराज का भी भ्रमण किया और जल प्रबंधन की तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से समझा।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीआर राहुल ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के व्यावसायिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आटा और चावल मिलों में कच्चे माल की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग, भंडारण एवं वितरण प्रणाली को देखा और समझा। उद्योगों के प्रबंधकों ने विद्यार्थियों को मशीनों के संचालन, श्रम प्रबंधन एवं विपणन रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया।

इससे विद्यार्थियों को उद्योग संचालन की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू होने का अवसर मिला। भ्रमण के दौरान स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रश्मि सिंह, टीपीओ बृजेश अहिरवार, डॉ. हेमा केन, डॉ. मुकेश गुर्जर एवं प्रबल राहुल विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुभव से उन्हें अपने करियर की दिशा तय करने में सहायता मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here