Home मध्यप्रदेश Water filled in the maternity ward of Neemuch district hospital | नीमच...

Water filled in the maternity ward of Neemuch district hospital | नीमच जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भरा पानी: डिलीवरी के लिए आई महिलाओं और परिजनों को हुई परेशानी – Neemuch News

14
0

[ad_1]

नीमच जिला अस्पताल में बुधवार रात को हुई तेज बारिश ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया। बारिश का पानी अस्पताल परिसर के बरामदे में चारों तरफ भर गया। मेटरनिटी वार्ड में भी पानी घुस जाने से डिलीवरी के लिए आई महिलाओं और उनके परिजनों को कठिनाइयों का सा

.

बारिश के दौरान अस्पताल कर्मचारी स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इधर-उधर दौड़ते दिखे। पानी के धीरे-धीरे बाहर निकलने के बाद ही राहत की स्थिति बनी। बारिश का पानी चैनल गेट और एनआरसी केंद्र की रैंप से होकर मेटरनिटी वार्ड तक पहुंचा।

अस्पताल प्रबंधन ने बारिश से निपटने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की थी। यदि बारिश और अधिक समय तक जारी रहती तो वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और नवजात शिशुओं की स्थिति गंभीर हो सकती थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आगामी मानसून के दौरान परिस्थितियां और भी चिंताजनक हो सकती हैं।

सिविल सर्जन ने किया दौरा

मेटरनिटी में अव्यवस्थाओं की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन महेंद्र पाटिल मेटरनिटी वार्ड सहित अन्य जगह निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारिश अधिक होने से यह स्थिति बनी। यह दोबारा ना हो, इस पर काम किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here