Home मध्यप्रदेश The district has recorded an average rainfall of 79.7 mm so far...

The district has recorded an average rainfall of 79.7 mm so far | छिंदवाड़ा में अब तक 79.7 मिमी औसत बारिश: यह पिछले साल से करीब 45.5 मिमी कम; किसान चिंतित, बोवनी की तैयारी अटकी – Chhindwara News

15
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में मानसून की दस्तक को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अब तक जिले में औसत वर्षा सामान्य से बहुत कम है। जिले में औसत 1059 मिमी के मुकाबले इस बार अब तक सिर्फ 79.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि तक यह आंकड़ा 125.2 मिमी था। यानी अब तक

.

24 घंटे में सिर्फ 1.7 मिमी औसत बारिश

जिला अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को सुबह 8 बजे तक 24 घंटों के दौरान जिले में मात्र 1.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

किसान चिंतित, खेती की तैयारी अटकी

कम बारिश की वजह से जिले के हजारों किसान अब भी खेती की शुरुआत नहीं कर पाए हैं। निंदाई और बुवाई की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। हर्रई और उमरेठ जैसे क्षेत्रों में थोड़ी राहत ज़रूर मिली है, लेकिन बिछुआ, चौरई, परासिया जैसे इलाकों में अभी भी अच्छी वर्षा की जरूरत है।

मौसम विभाग ने जताई हल्की वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2-3 दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है, लेकिन बड़े स्तर की झमाझम बारिश की संभावना फिलहाल कम ही है।

तहसीलवार बारिश के आकड़े

  • छिंदवाड़ा: 1.6 मिमी
  • तामिया: 3 मिमी
  • अमरवाड़ा: 3 मिमी
  • चौरई: 3 मिमी
  • हर्रई: 3.6 मिमी (सर्वाधिक)
  • परासिया: 2 मिमी
  • जुन्नारदेव: 1 मिमी
  • चांद: 0.1 मिमी (न्यूनतम)
  • उमरेठ: 1.8 मिमी

1 जून से अब तक तहसीलवार बारिश की स्थिति

जिले की कुल वर्षा पर नजर डालें तो 1 जून से लेकर 25 जून 2025 की सुबह 8 बजे तक दर्ज की गई वर्षा का आंकड़ा नीचे दिया गया है।

तहसील- वर्षा (मिमी)

  • छिंदवाड़ा 85.4
  • मोहखेड़ 70.2
  • तामिया 81
  • अमरवाड़ा 80.8
  • चौरई 63.6
  • हर्रई 125 (सर्वाधिक)
  • बिछुआ 53.6 (न्यूनतम)
  • परासिया 68.2
  • जुन्नारदेव 65.2
  • चांद 77.3
  • उमरेठ 109.8

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here