Home देश/विदेश Shubhanshu Shukla News: शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के...

Shubhanshu Shukla News: शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Shubhanshu Shukla News: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गई है. आज हर भारतीय के लिए यह गौरव का क्षण है.

शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन. (फोटो X/NASA)

Shubhanshu Shukla News: आज हर भारतीय का मन गदगद है. क्योंकि भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट आज यानी 26 जून को शाम 4 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए हैं. 28 घंटे के सफर के बाद सभी एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे हैं. पहले इनके पहुंचने का समय 4:30 बजे था. यह भारतीय के लिए गौरव का क्षण है. इससे पहले मिशन क्रू ने स्पेसक्राफ्ट से लाइव बातचीत की. इस दौरान शुभांशु ने कहा- नमस्कार फ्रॉम स्पेस! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां होने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने लगभग 28 घंटे की यात्रा पूरी कर 26 जून को शाम 4:30 बजे ISS से सफलतापूर्वक डॉकिंग (Docking) कर ली। इसका मतलब है कि अब स्पेसक्राफ्ट ISS से जुड़ चुका है और क्रू सदस्य अब स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकते हैं।

14 दिन का स्पेस स्टे और 60 साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स

अब शुरू होगा Xiom-4 मिशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा:

  • सभी क्रू मेंबर ISS पर लगभग 14 दिन रहेंगे.

  • इस दौरान वे 60 साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स करेंगे.

  • ये अब तक के किसी भी Axiom मिशन की सबसे ज्यादा वैज्ञानिक गतिविधियां होंगी.

  • इन प्रयोगों में अंतरिक्ष में मानव शरीर पर प्रभाव, माइक्रो ग्रैविटी में मेडिकल रिसर्च, और नए स्पेस टेक्नोलॉजी ट्रायल शामिल होंगे.

    Sumit Kumar

    Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

    Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

    homenation

    शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here