Home मध्यप्रदेश Sehore News: 85 Silver Coins Of Mughal Era Found During Excavation Of...

Sehore News: 85 Silver Coins Of Mughal Era Found During Excavation Of Pm’s Residence, People Pounced On Them – Madhya Pradesh News

15
0

[ad_1]

सीहोर जिले की आष्टा तहसील के अरनिया दाऊद गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले। इसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, अरनिया दाऊद निवासी सुरेश श्रीवास्तव प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण करा रहे हैं। जेसीबी मशीन से कॉलम के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था, तभी जेसीबी के पंजे से किसी कठोर वस्तु के टकराने की आवाज आई। पास जाकर देखने पर मिट्टी में बड़ी संख्या में चांदी जैसी धातु के सिक्के दिखाई दिए। इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। गड्ढे से अचानक बड़ी संख्या में सिक्के निकलते देख मकान मालिक और उसके परिजन हैरान रह गए। सूचना पर एसडीएम नितिन टाले के निर्देश पर नवागत तहसीलदार राम पगारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मकान मालिक से जानकारी लेने के बाद प्रशासनिक अमले ने खुदाई में मिले कुल 85 चांदी के सिक्कों को जब्त कर पंचनामा तैयार किया। सभी सिक्कों को कोषागार (ट्रेजरी) में सुरक्षित जमा करवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘संवाद’ में सीएम मोहन यादव बोले- दो साल के अंदर खोले जाएंगे 50 मेडिकल कॉलेज

2022 में मिले थे शिव मंदिर के अवशेष

गौरतलब है कि सीहोर जिले में पहले भी खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्के, मूर्तियां और मंदिरों के अवशेष मिलते रहे हैं। वर्ष 2022 में देवबड़ला क्षेत्र में खुदाई के दौरान 11वीं शताब्दी के शिव मंदिर के अवशेष प्राप्त हुए थे। यह घटनाएं इस क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रमाणित करती हैं।

मुगलकालीन युग के सिक्के  

तहसीलदार राम पगारे ने बताया कि सिक्के चांदी जैसी धातु के हैं और उन पर फारसी में लेखन है। संभवत: यह सिक्के मुगलकालीन हो सकते हैं। सभी सिक्के जब्त कर कोषागार में जमा करवा दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here