Home देश/विदेश Russia US Relations: नाटो के डिफेंस में इजाफे से पुतिन को घेरने...

Russia US Relations: नाटो के डिफेंस में इजाफे से पुतिन को घेरने चले थे डोनाल्ड ट्रंप, अब रूस ने दिया अमेरिका को टका-सा जवाब

13
0

[ad_1]

Last Updated:

नाटो के डिफेंस में इजाफे से पुतिन को घेरने चले थे ट्रंप, अब रूस ने दिया जवाब

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव.

मॉस्को. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि नाटो देशों के अपने रक्षा खर्च को बढ़ाने का निर्णय रूस की सुरक्षा पर कोई खास असर नहीं डालेगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लावरोव ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसका कोई खास प्रभाव पड़ेगा.”

रूसी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी उन रिपोर्टों के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि नाटो सदस्य देश 2035 तक अपने रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पांच प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. हाल ही में ‘द हेग’ में संपन्न दो दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें सालाना रक्षा बजट को जीडीपी के 5 प्रतिशत तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई गई.

इस 5 प्रतिशत में 3.5 प्रतिशत मूल रक्षा खर्च के लिए और 1.5 प्रतिशत अन्य संबंधित क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित हैं, जैसे कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, नेटवर्क सुरक्षा, और रक्षा उद्योग क्षमताएं. इस योजना की 2029 में पुनः समीक्षा की जाएगी, जिसमें उस समय की रणनीतिक परिस्थितियों और क्षमता लक्ष्यों को ध्यान में रखा जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिखर सम्मेलन के बाद प्रेस वार्ता में इस समझौते की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से गठबंधन (नाटो) की सुरक्षा का “अत्यधिक बोझ” उठाता रहा है.

ट्रंप ने स्पेन की आलोचना करते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसा देश है जिसने अपनी प्रतिबद्धता पूरी नहीं की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका स्पेन के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ऐसे प्रावधान शामिल कर सकता है, जिससे उसे “दोगुना भुगतान” करना पड़े.

बता दें कि स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शिखर सम्मेलन से पहले घोषणा की थी कि स्पेन नाटो के साथ सहमत होकर अपने रक्षा खर्च को जीडीपी के 2.1 प्रतिशत तक सीमित रखेगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

नाटो के डिफेंस में इजाफे से पुतिन को घेरने चले थे ट्रंप, अब रूस ने दिया जवाब

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here