Home मध्यप्रदेश New Zealand students’ research on Bageshwar Dham | न्यूजीलैंड के स्टूडेंट्स का...

New Zealand students’ research on Bageshwar Dham | न्यूजीलैंड के स्टूडेंट्स का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर शोध: धीरेंद्र शास्त्री का इंटरव्यू लिया, हर गतिविधि रिकॉर्ड की; तीन दिन भक्तों के अनुभव जाने – Chhatarpur (MP) News

15
0

[ad_1]

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आयोजित कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन पर शोध किया गया। वेलिंगटन के मैसी विश्वविद्यालय से आई तीन सदस्यीय टीम ने यह अध्ययन किया। टीम में ओस्कर मरीशन और उनके दो सहयोगी शामिल थे।

.

उन्होंने तीन दिनों तक बागेश्वर धाम सरकार की दिनचर्या का बारीकी से अध्ययन किया। टीम ने कैमरे के साथ भक्तों से उनके अनुभव जाने। आयोजन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि को रिकॉर्ड किया।

शोधकर्ताओं ने बागेश्वर महाराज का विस्तृत साक्षात्कार भी लिया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में अपनी तीन देशों की यात्रा पर हैं। वे आस्ट्रेलिया, फिजी और न्यूजीलैंड में कथा प्रवचन कर रहे हैं। इन देशों में उन्हें जनता और जनप्रतिनिधियों का भरपूर स्नेह मिल रहा है।

अध्ययन के समापन पर बागेश्वर महाराज ने सभी शोधकर्ताओं को बागेश्वर बालाजी की पट्टिका पहनाकर आशीर्वाद दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here