Home मध्यप्रदेश Minister reached the Culture Council in Bhopal and inspected it | भोपाल...

Minister reached the Culture Council in Bhopal and inspected it | भोपाल में संस्कृति परिषद पहुंचे मंत्री, निरीक्षण किया: बोले-बुंदेलखंड साहित्य अकादमी की स्थापना होगी; बुंदेली साहित्य का विकास करेंगे – Bhopal News

13
0

[ad_1]

संस्कृति परिषद में लाइब्रेरी में भी पहुंचे मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी।

संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी गुरुवार को संस्कृति परिषद भवन में पहुंचे। यहां उन्होंने भवन का निरीक्षण किया। कहा कि प्रदेश में सभी स्थानीय बोलियों और भाषाओं में साहित्य सृजन एवं साहित्यिक गतिविधियों पर समान रूप से ध्यान

.

मंत्री लोधी ने कहा, प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता हमें संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी बनाती है। इसे संरक्षित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने भवन के रिनोवेशन के बाद अकादमियों के कार्यालय को कार्य अनुसार व्यवस्थित करने को कहा। उन्होंने बताया, कार्यालय में वृहद और विस्तृत पुस्तकालय है। जिसमें सभी प्रकार का साहित्य उपलब्ध है। आगामी समय में साहित्य में रुचि रखने वाले पाठकों और विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तकालय खोला जाएगा। यह ध्यान रखते हुए उचित सुविधाएं विकसित करें।

संस्कृति परिषद का निरीक्षण करते मंत्री लोधी।

संस्कृति परिषद का निरीक्षण करते मंत्री लोधी।

कार्यालयों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा मंत्री लोधी ने कहा कि नए युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की दिशा में कार्यालयों के डिजिटलाइजेशन पर भी कार्य किया जाए। इस मौके पर संस्कृति परिषद की निदेशक डॉ. पूजा शुक्ला और साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे भी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here