Home देश/विदेश J-35 और P-17, भारत-चीन दोस्‍ती में कौन बन रहा रोड़ा, मेजर जनरल...

J-35 और P-17, भारत-चीन दोस्‍ती में कौन बन रहा रोड़ा, मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने खोल द‍िया राज- india china relations j35 fighter jet p17 missile pakistan weapons general gd bakshi statement

36
0

[ad_1]

Last Updated:

मेजर जनरल जीडी बख्‍शी कहा क‍ि भारत-चीन संबंधों में पाकिस्तान सबसे बड़ी बाधा है. अगर चीन को साउथ एश‍िया में व्यापारिक लाभ चाहिए तो उसे अपनी प्राथमिकताएं बदलनी होंगी. वरना J-35 और P-17 जैसे हथियार सिर्फ पाकिस्तान…और पढ़ें

J-35 और P-17, भारत-चीन दोस्‍ती में कौन बन रहा रोड़ा, जीडी बख्‍शी ने खोला राज

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पाक को हथियार देकर चीन खुद अपने ही निवेश को कर रहा कमजोर
  • पाक‍िस्‍तान की ह‍िम्‍मत बढ़ाकर भारत से तनाव बढ़ाता रहा है चीन
  • चीन पाक‍िस्‍तान की इन हरकतों की भारी कीमत भी चुका रहा.

भारत-चीन के बीच रिश्‍ते वैसे ही संवेदनशील हैं, लेकिन अब एक और बड़ा संकट दोनों देशों की कूटनीति में दीवार बनकर खड़ा हो रहा है. वह है पाकिस्तान को चीन का सैन्य समर्थन. चीन जब भी भारत के साथ दोस्‍ती का हाथ बढ़ाने की कोश‍िश करता है, पाक‍िस्‍तान की दीवार आकर खड़ी हो जाती है. भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने इस राज से पर्दा हटाया है. उन्‍होंने बताया क‍ि कैसे SCO समिट में भी पाक‍िस्‍तान की वजह से तनाव साफ दिखा.

मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने एक ट्वीट में लिखा, चीन अब पाकिस्तान को 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट J-35 और बियोंड विजुअल रेंज मिसाइल P-17 देने जा रहा है. इतना ही नहीं, चीन पहले से ही पाकिस्तान को 70 फीसदी एडवांस्ड सैन्य हथियारों की सप्‍लाई कर रहा है, जिनमें ड्रोन, टैंक, मिसाइल और रडार तक शामिल हैं.

पाकिस्तान, भारत-चीन संबंधों की सबसे बड़ी रुकावट
मेजर जनरल बख्‍शी ने साफ कहा कि भारत और चीन के बीच सबसे बड़ा रोड़ा पाकिस्तान है. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान ने भारत पर 5 बार हमला किया और 40 साल से आतंक फैला रहा है. इसके बावजूद चीन न केवल उसे परमाणु बम की तकनीक दे चुका है, बल्कि आज भी उसे आधुनिक हथियारों से लैस कर रहा है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here