[ad_1]
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गुरुवार शाम भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मिलने उनके सरकारी निवास पहुंचे। पहली बार दिग्विजय सिंह और सिंघार के बीच बंद कमरे में दो घंटे तक लंबी चर्चा हुई।
.
दिग्विजय और सिंघार के बीच ऐसे समय में बंद कमरे में चर्चा हुई है। जब, मप्र में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर रायशुमारी चल रही है। दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के चुनाव भी हो रहे हैं। दोनों दिग्गजों के बीच हुई मुलाकात से पार्टी के भीतर सरगर्मी बढ़ गई है।
X पर सिंघार ने लिखा- दिग्विजय का अनुभव प्रेरणादायक
मुलाकात की फोटो X पर शेयर कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह जी से उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान प्रदेश में कांग्रेस संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनता से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी की भूमिका और 2028 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के गठन को लेकर रणनीतिक विचार-विमर्श हुआ।

सिंघार को गाड़ी तक छोड़ने आए दिग्विजय दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद का एक वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो में दिग्विजय सिंह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को गाड़ी तक छोड़ने आए। सिंघार ने हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश भी की। लेकिन, दिग्विजय उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आए। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरों में गर्मजोशी दिखी।
[ad_2]
Source link



