[ad_1]
घटना के बाद खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने घायल किसान को देखा तो आनन-फानन में ट्रैक्टर की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन, अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं था। काफी देर तक इलाज के इंतजार के बाद अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: भोपाल में अमर उजाला संवाद आज; होटल ताज लेक फ्रंट में जुटेंगी दिग्गज हस्तियां
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र सिंह (55), पिता बाबू सिंह, निवासी वार्ड 12, पुलिस लाइन के पीछे बुधवार दोपहर को बकरियों के साथ बस स्टैंड के पास खेत में बुआई करने गए थे। दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए राजेंद्र खेत में बनी कोठी के दरवाजे पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पास ही गिर पड़ी। बिजली गिरते ही राजेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत ट्रैक्टर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर हरपालपुर थाना पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम
खेती-किसानी कर परिवार पालने वाले किसान की इस आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेसुध हैं।
[ad_2]
Source link

