Home मध्यप्रदेश Dial 100 police vehicle caught fire in Ashoknagar | अशोकनगर में डायल...

Dial 100 police vehicle caught fire in Ashoknagar | अशोकनगर में डायल 100 पुलिस वाहन में लगी आग: बैटरी में शॉर्ट सर्किट से हादसा; पुलिसकर्मी और फरियादियों ने कूदकर बचाई जान – Ashoknagar News

35
0

[ad_1]

अशोकनगर के शाढ़ौरा में बुधवार देर रात एक डायल 100 पुलिस वाहन में आग लग गई। यह घटना मढ़ी कानूनगो से सेमरी लोहाबाद की ओर जाते समय हुई। इस दौरान वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों और फरियादियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ ही घं

.

बैटरी में शॉर्ट सर्किट से हादसा

जानकारी के अनुसार, शाढ़ौरा थाने के डायल 100 पुलिस वाहन से पुलिसकर्मी देर रात एक विवाद की शिकायत पर इवेंट कवर करने गए थे। इस दौरान गाड़ी में दो एएसआई, वाहन का पायलट और एक महिला-पुरुष मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों ने कूदकर बचाई जान

वापसी के दौरान रात करीब 9:30 बजे वाहन की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हादसे के समय वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई।

वाहन में शाढ़ौरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर आग लगी थी। तत्काल ही पुलिस जवानों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी, इसके बाद कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक वाहन का अगला हिस्सा जल गया था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here