Home देश/विदेश Axiom Mission 4 LIVE: शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

Axiom Mission 4 LIVE: शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

42
0

[ad_1]

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE: भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला गुरुवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए. स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन ग्रेस’ यान ने धरती की 28 घंटे की कक्षा परिक्रमा के बाद दोपहर 4:01 बजे (IST) ISS से सफलतापूर्वक डॉकिंग की. अंतरिक्ष में भेजे गए चार अंतरिक्ष यात्रियों की इस टीम का हिस्सा रहे शुक्ला राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में गए हैं. इस ऐतिहासिक मिशन का नेतृत्व अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन कर रही हैं, जबकि शुक्ला मिशन पायलट की भूमिका में हैं.

‘एक्सिओम मिशन-4’ के तहत भेजी गई इस टीम में हंगरी के तिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोश उज़नांस्की भी शामिल हैं. नासा ने पुष्टि की कि सॉफ्ट कैप्चर के बाद 12 हुकों की मदद से यान को स्पेस स्टेशन से मजबूती से जोड़ा गया और पावर-लिंक व कम्युनिकेशन कनेक्शन स्थापित हुए. अब कुछ घंटों के भीतर चारों अंतरिक्ष यात्री स्टेशन में प्रवेश करेंगे और 14 दिन का खास अंतरिक्ष अभियान शुरू करेंगे.

Axiom Mission 4 LIVE: स्पेस सेक्टर में भारत की बड़ी छलांग

Axiom Mission 4 की सफल डॉकिंग पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘…अभी डॉकिंग हो गई है…सारी प्रक्रिया बहुत सक्षम है और इतने आत्मविश्वास के साथ की जा रही है कि निर्धारित समय से 30-40 मिनट पहले ही डॉकिंग की प्रक्रिया हो गई…बार-बार उनको रिहर्सल कराया गया है…वहां जितने भी प्रयोग होने वाले हैं, उन सबकी सामग्री भारत में विकसित की गई है, तो हो गया आत्मनिर्भर भारत. वहां से जो प्रयोग होंगे, जो नतीजे निकलेंगे वो दूसरे देशों के काम आएंगे, तो हो गया विश्वबंधु भारत और जिस प्रकार से भारत इन सब प्रक्रियाओं में अब अगुवाई करने लगा है, तो वो हो गया विकसित भारत. मुझे लगता है कि यह दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा संकेत है और इससे दुनिया के आगे भारत की छवि बदली है…’

Axiom 4 Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि पर क्या बोले माता-पिता?

शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है. सफल डॉकिंग हुई है इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं. हमें ये देख कर बहुत अच्छा लगा. हमें अपने बच्चे पर गर्व है.’ मां आशा शुक्ला ने कहा, ‘डॉकिंग सफलतापूर्वक हुई. यह बहुत गर्व की बात है. यह सभी के लिए अच्छा है. हम बहुत खुश हैं…हमने हर दिन प्रार्थना की. यह बहुत अच्छा लगता है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे अपना कर्तव्य अच्छी तरह से निभाएं और सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटें…इसका श्रेय सिर्फ मेरे बेटे और उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण को जाता है – केवल इसी ने उसे इन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.’

Breaking News Today Live Update: राजभाषा विभाग के स्‍वर्ण जयंती समारोह में क्‍या बोले अमित शाह

डेली न्‍यूज लाइव: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजभाषा विभाग के ‘स्वर्ण जयंती समारोह’ को संबोधित किया. उन्‍होंने इस मौके पर सभी भारतीय भाषाओं के प्रेमियों को बधाई दी. अमित शाह ने कहा, ‘1975 से 2025 तक की 50 वर्षों की यात्रा, जब भारत की आज़ादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब भारत के स्वाभिमान के पुर्नजागरण के जितने भी प्रयास हुए हैं, उन सभी प्रयासों के इतिहास में राजभाषा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जाएगा.’ उन्‍होंने आगे कहा कि राजलक्ष्मी इस उम्र में भी तमिलनाडु में हिंदी सिखाने का काम कर रही हैं. बता दें कि 82 वर्षीय राजलक्ष्मी तमिलनाडु में हिन्दी प्रचार कार्य से जुड़ी हैं. अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि देश के आम लोगों की भाषा के मुताबिक ही प्रशासन की भाषा होनी चाहिए.

Breaking News Today Live Update: पंजाब में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी

डेली न्‍यूज लाइव: पंजाब के जालंधर में गुरुवार सुबह-सुबह एनआईए ने छापेमारी की. इसके अलावा पंजाब में 6-7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी में टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति के घर पर रेड कर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार व्यक्ति से कुछ दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं. व्यक्ति के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं. टीम यह भी जांच कर रही है कि वह किन लोगों के संपर्क में था. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और किसी को घर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

Breaking News Today Live Update: जम्‍मू के उधमपुर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

आज की बड़ी खबरें लाइव: जम्‍मू के उधमपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. राजौरी से लगते एलओसी से तीन से चार आतंकवादियों के भातरीय सीमा में घुसने की सूचना मिली थी. उसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था.

Breaking News Today Live Update: सीबीआई को 40 साल बाद मिली सफलता

आज की बड़ी खबरें लाइव: सीबीआई ने एक ऐसे भगोड़े को गिरफ्तार किया जो बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में 40 साल से अधिक समय से बचता फिर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह लंबे समय से फरार रहने की असाधारण गाथा का अंत हो गया. उन्होंने बताया कि हापुड़ स्थित अशोक ट्रेडिंग के पूर्व प्रबंधक सतीश कुमार आनंद और कंपनी के मालिक अशोक कुमार को 1985 में बैंक ऑफ इंडिया से 5.69 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. आनंद और कुमार ने कथित तौर पर 1977 में कंपनी के लिए धोखाधड़ी से ऋण हासिल करने के लिए शाखा प्रबंधक के साथ साजिश रची थी. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऋण एक फर्जी रसीद और जाली बिलों के आधार पर मंजूर किया गया था, जिसमें माल की खेप भेजे जाने का झूठा संकेत दिया गया था.

Breaking News Today Live Update: महाराष्‍ट्र में 13 साल के बच्‍चे ने 12 साल के किशोर की हत्‍या की

डेली न्‍यूज लाइव: महाराष्ट्र का अहिल्यानगर में 13 साल के एक बच्चे ने 15 साल के बच्चे की स्कूल में चाकुओं से गोद कर हत्या कर डाली. क्रिकेट खेलने का विवाद और पुराने झगड़े की वजह से हत्या को अंजाम देने की बात कही जा रही है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Breaking News Today Live Update: दिल्‍ली के अस्‍पताल में रेप, पीड़‍िता की मौत

आज की बड़ी खबरें लाइव: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने वाले पुरुष मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत का कारण यौन उत्पीड़न नहीं है. 23 वर्षीय आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Breaking News Today Live Update: हिमाचल प्रदेश के खनियारा में तेज बहाव की चपेट में आने से कई मजदूर बहे, दो की मौत

डेली न्‍यूज लाइव: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. कुल्लू में बाढ़ के बाद अब धर्मशाला में भी हालात खराब है. जिले के खनियारा मणुणी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आए तेज बहाव में एक क्रशर में काम कर रहे कई मजदूर बह गए. कम से कम दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. स्थानीय मजदूरों ने बताया कि घटना दोपहर दो से तीन बजे के बीच की है. उस समय मौके पर करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें लगभग 14-15 मजदूर बह गए. अचानक आई बाढ़ में अपने साथियों को खोने के बाद वहां काम करने वाले श्रमिकों में दहशत का माहौल है.

Breaking News Today Live Update: शुभांशु शुक्‍ला के लिए आज बड़ा दिन

आज की खबरें लाइव: अमेरिकी अंतरिक्ष स्टेशन (NASA) के अनुसार, Axiom-4 मिशन का लक्ष्य 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक करना है. इसका मतलब है कि लॉन्च के लगभग 28 घंटे बाद शुभांशु और उनकी टीम ISS पर कदम रखेंगे.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here