Home मध्यप्रदेश A young man drowned in a swimming pool in Gwalior | ग्वालियर...

A young man drowned in a swimming pool in Gwalior | ग्वालियर में स्विमिंग पूल में डूबा युवक: दोस्तों के साथ पूल पार्टी करने गया था, डाइव लगाते ही नाक-मुंह में भरा पानी, मौत – Gwalior News

31
0

[ad_1]

सतीश धाकड़, जिसकी पूल में डूबने से मौत हुई है।

ग्वालियर में एक युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। युवक पूल पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में गोता लगा रहा था। तभी पानी उसके मुंह और नाक के अंदर चला गया। युवक के बेहोश होने पर तत्काल उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के

.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। साथ ही पता लगा रही है कि जिस स्विमिंग पूल में हादसा हुआ है। यह नियमों के आधार पर चल रहा था या नहीं।

इसी पूल में पार्टी करने के दौरान डूबा था युवक।

इसी पूल में पार्टी करने के दौरान डूबा था युवक।

युवक के मुंह में पानी भरने से बिगड़ी हालत

ग्वालियर के चार शहर के नाका के पास स्थित लधेडी निवासी 24 वर्षीय सतीश पुत्र संतोष खटीक गुरुवार दोपहर को अपने 3 से 4 दोस्तों के साथ पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बने बृजेश लोधी के स्विमिंग पूल में पार्टी करने गया था। स्विमिंग पूल में पहुंचने के बाद सतीश अपने दोस्तों के साथ पूल में नहाते वक्त वहां गोता लगा रहा था, तभी पूल का पानी उसके मुंह में चला गया और वह बेहोश होकर पूल में ही गिर पड़ा।

सतीश को पूल में बेहोश होता देखकर उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल हजीरा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को बिगड़ा हुआ देखा तो उसे जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब दोस्तों ने उसे जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे चेकअप करने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया था। पूल एरिया में नहीं थे CCTV कैमरे

सतीश की मौत का पता चलते ही उसके दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और पूछताछ के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मामले की जांच के लिए पूल एरिया के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक कर रही है, क्योंकि पूल एरिया में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।

जिससे घटना का पता लगाया जा सके। पुलिस उसके साथ में पूल पार्टी करने गए दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लग रही कि जो पुल बृजेश लोधी द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसका नगर निगम से रजिस्ट्रेशन है या नहीं?।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया

QuoteImage

थाने पर सूचना मिली थी कि दोस्तों के साथ पूल पर पार्टी मनाने गए युवक की गोता लगाते समय मौत हो गई है। सूचना मिलने पर थाने के बल के साथ मैं मौके पहुंची थी और जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here