[ad_1]
सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में यह अभियान 1 जून से 26 जून 2025 तक चलेगा।
.
आज दोपहर भैरोगंज चौक, कचहरी चौक और सर्किट हाउस चौराहा पर नशामुक्ति चौपाल का आयोजन किया गया। नशामुक्ति रथ के माध्यम से लोगों को बैनर और पोस्टर के जरिए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। उपस्थित लोगों ने नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्था, सार्थक पहल संस्था, जन अभियान परिषद और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ब्रह्मकुमारी संस्था की नीतू दीदी और आस्था दीदी ने युवाओं और नागरिकों को नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।
प्र. उपसंचालक संदीप परते ने बताया कि पूरे भारत में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सिवनी में बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बाहुबली चौक से शुरू होकर शुक्रवारी चौक, छिंदवाड़ा चौक, बस स्टैंड और भैरोगंज चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। आशादीप स्कूल डूंडासिवनी से भी रैली निकाली गई।
देखिए तस्वीरें…




[ad_2]
Source link

