[ad_1]
Last Updated:
Pakistani Containers Seizes in Mumbai: DRI ने नवी मुंबई पोर्ट पर दुबई के जरिए भारत आए 39 पाकिस्तानी कंटेनर जब्त किए. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क माल की कीमत 9 करोड़, जांच में पाकिस्तान कनेक्शन सा…और पढ़ें
DRI ने दुबई और UAE के रास्ते से भारत आए 39 पाकिस्तानी कंटेनरों को जब्त किया है. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
- DRI ने जब्त किए पाकिस्तान के 39 कंटेनर, ₹9 करोड़ का माल.
- दुबई के जरिए भेजा गया माल, लेकिन असल में बना था पाकिस्तान में.
- पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापार किया था बंद.
मुंबई: नवी मुंबई पोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. एजेंसी ने दुबई और UAE के रास्ते से भारत आए 39 पाकिस्तानी कंटेनरों को जब्त किया है. इनकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है खासकर जब पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सभी व्यापारिक रिश्ते ठप हैं. सुरक्षा के मद्देनजर यह DRI का बड़ा ऑपरेशन है. पाकिस्तान इस मोड्स ऑपरेंडी से भारत में कुछ भी भेज सकता है. DRI की टीम JNPT पोर्ट पर दुबई और UAE से आए बाकी के कंटेनरों की भी जांच कर रही है.
न 39 कंटेनरों की पहचान हुई जो अलग-अलग कंसाइनमेंट्स में UAE से आए थे.
यह पूरी कार्रवाई बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई. DRI को पहले ही अंदेशा था कि कुछ पाकिस्तानी कारोबारी भारत के साथ व्यापारिक पाबंदी को दरकिनार करते हुए तृतीय देशों के जरिए सामान भेज रहे हैं. जैसे ही इन 39 कंटेनरों की पहचान हुई जो अलग-अलग कंसाइनमेंट्स में UAE से आए थे. इसके बाद तत्काल रेड की गई.
कंटेनर के जांच में साफ हुआ कि यह सभी पाकिस्तान में बने प्रोडक्ट हैं.
9 करोड़ का माल, लेकिन पाकिस्तान का नक्शा साफ था
इन कंटेनरों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, प्लास्टिक सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और कुछ बिजनेस कंसाइनमेंट शामिल हैं. हालांकि इनकी कागजी डिटेल्स में ‘देश’ UAE या दुबई दिखाया गया था. लेकिन कंटेनर के जांच में साफ हुआ कि यह सभी पाकिस्तान में बने प्रोडक्ट हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी आयात-निर्यात पर रोक लगा दी थी. ऐसे में इस तरह की ‘बैक डोर ट्रेडिंग’ को सुरक्षा एजेंसियां बेहद गंभीर मान रही हैं.
अब सवाल: क्या यह सिर्फ व्यापार था या कुछ और?
सूत्रों का कहना है कि अब यह जांच का हिस्सा है कि इन कंटेनरों में कहीं कोई ‘छिपाया गया माल’, संदिग्ध डिवाइस या खुफिया नेटवर्क का कोई कनेक्शन तो नहीं. हर कंटेनर को DRI की फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा एजेंसियां बारीकी से खंगाल रही हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
[ad_2]
Source link


