[ad_1]
Last Updated:
Gangster Anandpal movie Tiger of Rajasthan Review: राजस्थान में राजस्थानी सिनेमा की सालभर में कुछ गिनी चुनी फिल्में रिलीज होती हैं जिन्हें दर्शक खूब पंसद करते हैं. अब राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल पर बनी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गैंगस्टर आनंद पाल के जीवन पर आधारित है फिल्म ‘टाइगर ऑफ राजस्थान
- अरविंद कुमार के निर्देशन में बना है यह फिल्म
- फिल्म देखने सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं लोग
जयपुर. राजस्थान में राजस्थानी सिनेमा प्रेमियों के लिए साल में गिनी चुनी कुछ एक फिल्में रिलीज होती है, इसलिए लोग राजस्थानी फिल्मों को इंतजार करते हैं. हाल ही में राजस्थान के गैंगस्टर आंनद पाल के जीवन पर बनी फिल्म ”टाइगर ऑफ राजस्थान” रिलीज की गई है, जिसे देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखने को मिल रहा है. यह फिल्म सिर्फ जयपुर के सांगानेरी गेट के पास स्थित जैम सिनेमा में चल रही है. यहां रोजाना फिल्म के 4 शो चलते हैं. फिल्म रिलीज के बाद से इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया और लगातार लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहें हैं. लोकल 18 ने आंनद पाल के जीवन पर बनी फिल्म ”टाइगर ऑफ राजस्थान” को देखकर आए लोगों से फिल्म के बारे में बात की.
धमकी और विरोध के बावजूद रिलीज हुई फिल्म
आनंद पाल की जीवन यात्रा पर आधारित है फिल्म
फिल्म ”टाइगर ऑफ राजस्थान” के रिलीज के बाद से फिल्म को बच्चे, युवा, और बुजुर्ग देखने पहुंच रहें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्म अब तक महिलाओं ने देखी है. इसका प्रमुख कारण फिल्म के लिए महिलाओं को विशेष ऑफ़र दिया जा रहा है. ऑफर के तहत कोई भी पुरुष या महिला दर्शक यदि एक टिकट खरीदते हैं, तो उन्हें एक महिला के लिए एक अतिरिक्त टिकट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. यह पहल महिलाओं को राजस्थानी सिनेमा में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. महिलाओं के लिए ख़ासतौर पर सरोज खान के कोरियोग्राफ घूमर गीत को फिल्म के आखिर में दिखाया गया है, जो सरोज खान के जीवन का अंतिम नृत्य निर्देशन रहा था. जिसे लोग आज तक पंसद करते हैं.
[ad_2]
Source link

