Home मध्यप्रदेश Two parties fight outside Morena court gate | मुरैना कोर्ट के बाहर...

Two parties fight outside Morena court gate | मुरैना कोर्ट के बाहर दो पक्षों में मारपीट; VIDEO: पति ने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी के भाइयों को पीटा, कस्टडी को लेकर चल रहा केस – Morena News

14
0

[ad_1]

दोनों के दो बच्चे हैं, जिन्हें ससुराल वालों ने अपने पास रखा हुआ था। सविता बच्चों को अपने पास रखना चाहती है।

मुरैना जिला न्यायालय परिसर के बाहर बुधवार को महिला के भाइयों के साथ उसके पति और देवरों ने मारपीट कर दी। महिला अपने दो बच्चों की कस्टडी को लेकर थाने और फिर कोर्ट गई थी। इस दौरान उसके साथ उसका मायका पक्ष था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह

.

जानकारी के मुताबिक, सविता नामक महिला का अपने पति विनोद (निवासी मृगपुरा, हाल सोलंकी पेट्रोल पंप के पास) से पारिवारिक विवाद चल रहा है। सविता फिलहाल मायके में रह रही है। उसके दो बच्चे हैं, जिन्हें ससुराल वालों ने अपने पास रखा हुआ था। सविता बच्चों को अपने पास रखना चाहती थी।

बुधवार को वह अपने भाइयों के साथ कोतवाली थाने पहुंची और बच्चों की कस्टडी को लेकर आवेदन दिया। पुलिस उसे लेकर जिला न्यायालय गई, ताकि वहां आवेदन प्रस्तुत किया जा सके।

कोर्ट के बाहर घात लगाए बैठे थे पति और उसके भाई जैसे ही महिला और उसका भाई कोर्ट परिसर से बाहर निकले, पहले से मौजूद पति विनोद और उसके भाइयों ने महिला के भाइयों पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपियों ने महिला के भाइयों के साथ जमकर मारपीट की।

अपनी बात कहते महिला के भाई।

अपनी बात कहते महिला के भाई।

एक भाई के फटे कपड़े, डर के मारे भागा हमले में महिला के एक भाई के कपड़े तक फट गए। वह डर के मारे वहां से भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट कोर्ट परिसर के बाहर हुई।

दोनों पक्षों पर मामला दर्ज थाना कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को कोर्ट परिसर के बाहर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंची, इसलिए दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here