[ad_1]
मुरैना जिले के सिहोनिया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 30 पेटियां जब्त की हैं। यह शराब एक सफेद कार से लाई जा रही थी। पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
.
थाना प्रभारी पवन भदौरिया को सूचना मिली थी कि शराब से भरी एक कार इलाके से गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ककनमठ चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार (UP85BB7575) आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका और उसकी तलाशी ली।
पेटियों में भरी थी देसी शराब कार की तलाशी में उसमें देसी शराब से भरी 30 पेटियां मिलीं। मौके पर ही चालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कई बार इसी रूट से शराब लेकर गुजर चुका है और इस बार भी बेचने के लिए शराब ला रहा था।

अवैध शराब के साथ पुलिस
6 लाख रुपए का माल जब्त पुलिस के मुताबिक, जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। जबकि कार सहित कुल बरामद सामग्री की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Source link

