Home मध्यप्रदेश Registration started for purchase of moong-urad under MSP | MSP के तहत...

Registration started for purchase of moong-urad under MSP | MSP के तहत मूंग–उड़द खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: मैहर में बनाए गए दो पंजीयन केंद्र, 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं किसान – Maihar News

16
0

[ad_1]

मैहर जिले में केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। किसान 15 जुलाई तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।

.

कलेक्टर ने मैहर में दो पंजीयन केंद्र किए निर्धारित

मैहर और अमरपाटन तहसील के लिए मां शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर में सिविल अस्पताल के सामने केंद्र बनाया गया है। वहीं रामनगर तहसील के लिए प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित गंजास में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने दूसरा केंद्र स्थापित किया गया है।

रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को दिया जाएगा प्रिंट आउट

किसान सभी कार्य दिवसों में जरूरी दस्तावेजों के साथ पंजीयन करा सकते हैं। उपार्जन समितियों को मिले आवेदनों का रजिस्ट्रेशन उसी दिन करना होगा। पंजीयन के बाद किसानों को प्रिंट आउट दिया जाएगा। किसानों के हस्ताक्षर लेकर एक प्रति रिकॉर्ड में रखी जाएगी।

नियमों का उल्लंघन करने वाली समितियों पर होगी कार्रवाई

केंद्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नियमों का उल्लंघन करने वाली समितियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उपार्जन के दौरान केवल एफ.ए.क्यू स्तर का ही मूंग और उड़द खरीदा जाएगा। जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड से समन्वय कर पंजीयन फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here