Home देश/विदेश Raja Sonam Raghuvanshi: नदी से मेघालय पुलिस को मिला ‘वो’ सुराग, राजा...

Raja Sonam Raghuvanshi: नदी से मेघालय पुलिस को मिला ‘वो’ सुराग, राजा रघुवंशी केस में नया मोड़, नहीं बचेंगे सोनम और राज?

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में इंदौर से देसी तमंचा और नकद बरामद किया. हत्या की साजिश में पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज को गिरफ्तार किया गया है.

नदी से मेघालय पुलिस को मिला 'वो' सुराग, राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़

सोनम और उसके प्रेमी राज पर राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मेघालय पुलिस को इंदौर में देसी तमंचा मिला.
  • राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम और प्रेमी राज गिरफ्तार.
  • हत्या की साजिश में कई अन्य लोग भी गिरफ्तार.

शिलांग. व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम ने बुधवार को इंदौर के पलासिया इलाके में एक नाले से एक देसी तमंचा बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘हमने इंदौर में एक नदी से एक देशी तमंचा और दो मैगजीन बरामद की हैं.’

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इंदौर में एक कार में रखे बक्से से 50,000 रुपए नकद बरामद किए गए थे. इंदौर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हथियार को अन्य सामान के साथ इंदौर के उस फ्लैट से गायब किए जाने का संदेह है, जिसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मेघालय से फरार होने के बाद कई दिन तक रुकी थी.

सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे. वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे. दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला.

सिम ने कहा, ‘तमंचा और गोलियों की बरामदगी से इस हत्या में किस तरह की साजिश रची गई थी, इस बारे में हमारा संदेह पुख्ता होता है. हम एक पुख्ता मामला बनाने के लिए हर सबूत को एक साथ जोड़ रहे हैं.’

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

नदी से मेघालय पुलिस को मिला ‘वो’ सुराग, राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here