[ad_1]
Last Updated:
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में इंदौर से देसी तमंचा और नकद बरामद किया. हत्या की साजिश में पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज को गिरफ्तार किया गया है.
सोनम और उसके प्रेमी राज पर राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- मेघालय पुलिस को इंदौर में देसी तमंचा मिला.
- राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम और प्रेमी राज गिरफ्तार.
- हत्या की साजिश में कई अन्य लोग भी गिरफ्तार.
शिलांग. व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम ने बुधवार को इंदौर के पलासिया इलाके में एक नाले से एक देसी तमंचा बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘हमने इंदौर में एक नदी से एक देशी तमंचा और दो मैगजीन बरामद की हैं.’
सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे. वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे. दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला.
सिम ने कहा, ‘तमंचा और गोलियों की बरामदगी से इस हत्या में किस तरह की साजिश रची गई थी, इस बारे में हमारा संदेह पुख्ता होता है. हम एक पुख्ता मामला बनाने के लिए हर सबूत को एक साथ जोड़ रहे हैं.’
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

