Home मध्यप्रदेश Life threat from husband, threat of murder from Bajrang Dal | पति...

Life threat from husband, threat of murder from Bajrang Dal | पति से जान का खतरा, बजरंगदल से मरवाने की धमकी: AIMIM की पहली हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय की शिकायत, पुलिस से सुरक्षा मांगी – Khargone News

13
0

[ad_1]

खरगोन के वार्ड नंबर-2 से AIMIM की पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पति श्यामलाल उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि पति लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और कहता है कि बजरंग दल के लोगों से कहकर मरवा देगा। पार्षद ने

.

अरुणा उपाध्याय ने बताया कि उनके मुस्लिम बहुल वार्ड में कई लोगों के काम करने को लेकर पति चरित्र पर सवाल उठा रहा है। वह गाली-गलौज करता है, नगर पालिका जाने से भी रोकता है। व्हाट्सएप पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के नाम से भेजे गए धमकी भरे मैसेज की चैट भी पुलिस को सौंपी गई है। पार्षद ने कहा कि पति दंगे कराने की चेतावनी भी दे रहा है।

दो साल से अनबन, पहले भी हो चुकी शिकायत अरुणा और श्यामलाल की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनका 12 साल का बेटा है। पार्षद ने बताया कि दो साल से दोनों के रिश्तों में तनाव चल रहा है। उन्होंने दो साल पहले भी मारपीट और जान से मारने की कोशिश की शिकायत की थी, जो मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने बंदूक दिखाकर उनसे शादी की थी।

ASP बोलीं- पति-पत्नी का मामला, जांच शुरू की एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल ने बताया कि पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पति के खिलाफ आवेदन दिया है। मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा लगता है। महिला थाने में जांच शुरू कर दी गई है।

पति ने आरोपों को नकारा वहीं, श्यामलाल उपाध्याय ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें कुछ हरकतें संदिग्ध लगी थीं, इसलिए पति के नाते समझाया था। उन्होंने कहा कि शिकायत का जवाब उचित जगह देंगे।

AIMIM की पहली महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय AIMIM के टिकट पर वार्ड 2 से निकाय चुनाव जीती थीं। वह AIMIM की प्रदेश की पहली हिंदू महिला पार्षद हैं, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को मात दी थी। वे 12वीं तक पढ़ी हैं और मेकअप कोर्स कर चुकी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here