Home मध्यप्रदेश Incident on Chetak Bridge on Wednesday evening | चेतक ब्रिज पर बुधवार...

Incident on Chetak Bridge on Wednesday evening | चेतक ब्रिज पर बुधवार शाम की घटना: स्कूटी में लगी आग, युवती ने सड़क किनारे छोड़ जान बचाई – Bhopal News

29
0

[ad_1]

चेतक ब्रिज पर बुधवार की शाम एक स्कूटर में आग लग गई। स्कूटर एक युवती चला रही थी जो आग लगते ही उसे सड़क किनारे छोड़कर अलग हो गई। देखते ही देखते 15 मिनिट में पूरी गाड़ी जल गई। मौके से गुजर रहे प्रशांत ने बताया कि शाम करीब 6 बजे चेतक ब्रिज से जा रहा था।

.

सड़क पर बहुत भीड़ लगी थी। देखा तो सड़क किनारे एक गाड़ी जल रही थी। पास ही एक युवती खड़ी थी, स्कूटर उन्हीं का था। उन्होंने बताया कि आग लगी तो मैं स्कूटर छोड़कर दूर हट गई। इसके बाद मैंने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, उसके बाद मैं वहां से आ गया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती गाड़ी पूरी जल चुकी थी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें वाहन जल रहा है लेकिन कोई राहगीर रुक नहीं रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here