Home मध्यप्रदेश Heavy rain in the Narmada belt of Khargone | खरगोन की नर्मदा...

Heavy rain in the Narmada belt of Khargone | खरगोन की नर्मदा पट्टी में झमाझम बारिश: अमावस्या पर घाटों पर कम पहुंचे श्रद्धालु, महेश्वर-कसरावद में 10 मिमी वर्षा दर्ज – Khargone News

34
0

[ad_1]

खरगोन जिले की नर्मदा पट्टी में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। अमावस्या तिथि होने के बावजूद दक्षिणी क्षेत्र के घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। नावडातौड़ी, माकड़खेड़ा, बलगांव, भट्टयान बुजुर्ग, खल बुजुर्ग समेत नर्मदा तट

.

महेश्वर और कसरावद में 10 मिमी बारिश

जिले की महेश्वर और कसरावद तहसील में पिछले 24 घंटे में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बड़वाह और सनावद में 7 मिमी बारिश हुई। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के बाद अब बारिश ने जोर पकड़ा है।

अब तक औसतन 4 इंच बारिश इस सीजन में जिले में अब तक औसतन करीब 4 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में आधा इंच अधिक है। लगातार बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है और अधिकतम तापमान घटकर 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। गौरतलब है कि जिले की सामान्य औसत बारिश 825 मिमी मानी जाती है।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here