Home मध्यप्रदेश Goods worth Rs 14 lakh recovered from wheat thieves | गेहूं चुराने...

Goods worth Rs 14 lakh recovered from wheat thieves | गेहूं चुराने वालों से 14 लाख का सामान मिला: देवास में वेयरहाउस से की थी चोरी; 57 बोरी गेहूं पिकअप में ले गए थे – Dewas News

14
0

[ad_1]

देवास पुलिस ने वेयरहाउस से गेहूं चोरी के मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है। घटना 20 जून 2025 की रात की है। चोरों ने एक वेयरहाउस का ताला तोड़कर 57 बोरी गेहूं पिकअप में भरकर चोरी कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हु

.

थाना बैंक नोट प्रेस की टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में सालगराम (29), शांतिलाल (22) और सुनील मंसौरे (3) शामिल हैं। तीनों आरोपी ग्राम नामनपुर, थाना सतवास, जिला देवास के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। इसमें 57 बोरी गेहूं (कीमत 1.52 लाख रुपये) और दो पिकअप वाहन (कीमत 12.50 लाख रुपये) शामिल हैं। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 14.02 लाख रुपए है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here