[ad_1]
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की राजपुर विकासखंड स्थित छोटी खरगोन गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को गांव की 50 से अधिक महिलाएं और पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे।
.
कलेक्टर कार्यालय परिसर में बने छोटे हनुमान मंदिर में भी पुरुषों और महिलाओं ने भगवान हनुमान के सामने ज्ञापन रख शराबबंदी कि मांग की ओर भगवान से प्रार्थना की कि गांव में शराबबंदी हो जाए जिससे गांव के युवाओ का भविष्य सुधर जाए।
तीन हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में 800 से ज्यादा परिवार रहते हैं। गांव की जीवी बावरिया और अन्य महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर पति बच्चों और पत्नियों को पीटते हैं। इस कारण कई महिलाएं अपना घर छोड़कर मायके जा चुकी हैं।

ग्रामीण बबलू चावड़ा ने बताया कि गांव में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इससे रोज पति-पत्नी और परिवार में झगड़े होते हैं। ग्राम सभा में कई बार शिकायत की गई। जुलवानिया थाने में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भी शराबबंदी के लिए प्रार्थना की। महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी अवैध शराब कारोबार रोकने का आवेदन दिया है।जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को शिकायत की गई। साथ ही भगवान हनुमान से भी शराब बंदी को लेकर गुहार लगाई।

[ad_2]
Source link



