Home मध्यप्रदेश The cut point of Lalgate crossing which was closed for 3 months...

The cut point of Lalgate crossing which was closed for 3 months is open | 3 महीने से बंद लालगेट चौराहे का कट पॉइंट खुला: निगम ने जेसीबी-क्रेन की मदद से बैरिकेड्स हटाए; पार्षदों ने की थी शिकायत – Dewas News

35
0

[ad_1]

आसपास के 6 वार्डों के निवासियों को राहत मिली है।

देवास में स्टेशन रोड स्थित लालगेट चौराहे का कट पॉइंट फिर से खोल दिया गया है। ये मार्ग पिछले तीन महीने से बंद था। सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया।

.

यातायात विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों ने सोमवार रात को जेसीबी और क्रेन की मदद से चौराहे पर लगे बेरिकेट्स हटा दिए। इसके साथ ही बस स्टैंड और गुरुद्वारे के सामने से भी कट पॉइंट खोल दिए गए हैं। इससे आसपास के 6 वार्डों के निवासियों को राहत मिली है।

पार्षद ने एक दिन पहले बैरिकेड्स हटाए थे पहले कट पॉइंट बंद होने की वजह से स्टेशन रोड के निवासियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। वार्ड 28 के पार्षद भूपेश ठाकुर ने एक दिन पहले रहवासियों के साथ मिलकर बैरिकेड्स हटाए थे। लेकिन अगली सुबह यातायात विभाग ने फिर से कट पॉइंट बंद कर दिया था।

पार्षदों ने जनसुनवाई में की थी शिकायत इसके बाद तीन-चार पार्षदों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। पार्षदों ने जनसुनवाई में आवेदन भी दिए थे। मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्टेशन रोड चौराहा खोलने का निर्णय लिया गया। इसके बाद रात में बेरिकेड्स हटाकर यातायात शुरू कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here