[ad_1]
रायसेन जिले के गैरतगंज में स्थित आलमपुर गांव की महिलाओं ने मंगलवार को बिजली कटौती और अवैध शराब बिक्री के विरोध में मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। भोपाल-सागर मार्ग पर स्थित इस गांव में दर्जनों महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिन
.

भोपाल-सागर मार्ग पर आंदोलन करती हुईं महिलाएं।
आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया
सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार विशाखा चौहान और थाना प्रभारी डीपी लोहिया मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के जेई शैलेष पटेल ने बताया कि बिल जमा न होने के कारण बिजली काटी गई थी। ग्रामीणों ने समय सीमा में बिल जमा करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद एक घंटे तक चला चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।
[ad_2]
Source link



