Home मध्यप्रदेश Retaining wall demolished after protest in Khilchipur | खिलचीपुर में विरोध के...

Retaining wall demolished after protest in Khilchipur | खिलचीपुर में विरोध के बाद रिटेनिंग वॉल तोड़ी: रास्ते पर कीचड़ से फिसलन; एसडीएम ने CMO-इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के वार्ड 14 में जनता के विरोध और मीडिया में खबर छपने के बाद नगर परिषद ने कार्रवाई की है। लाखों रुपए की लागत से बनी रिटेनिंग वॉल का एक हिस्सा तोड़कर जल निकासी करवाई गई।

.

जल निकासी के बाद मंगलवार सुबह रास्ते पर कीचड़ और फिसलन हो गई। इससे राहगीरों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वॉल में पाइप डालना ज्यादा बेहतर विकल्प था।

इंजीनियर-ठेकेदार पर मिलीभगत के आरोप नागरिकों ने नगर परिषद इंजीनियर और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। कहा- जल निकासी के लिए 100 मिमी पाइप नहीं लगाए। रिटेनिंग वॉल में मानक के अनुसार स्टील रेलिंग भी नहीं लगाई गई। सस्ती और जंग लगी लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया गया।

SDM ने CMO और इंजीनियर को नोटिस दिया मामले में एसडीएम अंकिता जैन ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के CMO और इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here