Home मध्यप्रदेश People will not be able to go to these waterfalls of Shivpuri...

People will not be able to go to these waterfalls of Shivpuri | शिवपुरी के इन जलप्रपातों पर नहीं जा सकेंगे लोग: पवा और भदैया कुंड में प्रशासन ने रोकी एंट्री; नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई – Shivpuri News

17
0

[ad_1]

पवा जलप्रपात से 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी।

शिवपुरी में हुई बारिश के बाद पवा जलप्रपात से लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी गिर रहा है। भदैया कुंड में भी झरना पूरी रफ्तार से बह रहा है। इन दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

.

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जरुरी निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत जिले के सभी जल स्रोतों पर प्रवेश रोक दिया गया है।

90 से ज्यादा तालाब और जलाशय में लगा प्रतिबंध प्रतिबंध में पवा जलप्रपात, सुल्तानगढ़, केदारेश्वर, टुण्डा भरखा, भूरा खो, टपकेश्वर, मड़ीखेड़ा बांध, पारौंछ बांध समेत 90 से ज्यादा तालाब और जलाशय शामिल हैं। नियम तोड़ने वालों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here