Home मध्यप्रदेश A woman died of corona in JAH | जेएएच में कोरोना से...

A woman died of corona in JAH | जेएएच में कोरोना से महिला की मौत: महिला को एक दिन पहले भिंड से ग्वालियर किया था रेफर, 5 दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव – Gwalior News

36
0

[ad_1]

काेविड कन्ट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मरीज से बातचीत करते डॉक्टर। फाइल फोटो।

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से लंबे समय बाद एक महिला की मौत हुई है। भिंड निवासी 55 वर्षीय भूरीबाई को 22 जून को भिंड के एक निजी अस्पताल से ग्वालियर के जेएएच के लिए रेफर किया गया था, जहां 23 जून की रात को महिला की मौत हो गई है। महिला की कोविड से मौत की

.

महिला को सांस लेने में परेशानी थी। उसे भिंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया था। 18 जून को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला की हालत खराब होने पर दो दिन पहले उसे ग्वालियर के जेएएच रेफर किया गया था, जहां उसने एक दिन पहले दम तोड़ दिया है।

कोविड सैंपल लेते हुए

कोविड सैंपल लेते हुए

बताया गया है कि भिंड के बरासों गांव निवासी 55 वर्षीय महिला भूरीबाई ग्वालियर में ही किराए पर रहती हैं। सर्दी, खांसी और बुखार आने पर वह 12 जून को ग्वालियर के एक ट्रस्ट से जुड़े अस्पताल में भर्ती हुई थीं। हालात में सुधार होने पर वह 15 जून को अपने पुश्तैनी घर बरासों गांव पहुंची थी। यहां दो दिन ठीक रहने के बाद अचानक उसकी तबीयत फिर बिगड़ी, जिस पर महिला को भिंड में विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर 18 जून की सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल से महिला का कोविड सैंपल लिया गया था। प्राइवेट लैब में जांच कराई गई थी, शाम को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाइ महिला काे आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू किया गया था, लेकिन दिन पर दिन महिला की हालत बिगड़ने लगी तो 22 जून को महिला को ग्वालियर जेएएच के लिए रेफर किया गया था। ग्वालियर जेएएच में 23 जून की देर रात महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन महिला की मौत की खबर को छुपाए रखे था, लेकिन मंगलवार रात यह खबर भिंड से लीक हो गई है।

कोविड केस हुए 70, एक्टिव केस सिर्फ 19 बचे ग्वालियर में हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जीआरएमसी में 14 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें 01 मरीज को कोरोना की पुष्टि हुई। मंगलवार को एक नए कोविड संक्रमित 35 वर्षीय युवक है और सर्वटे का बाड़ा लाला का बाजार निवासी है।

बीते 22 दिन में ग्वालियर में 70 कोविड पेशेंट मिल चुके हैं, इनमें से 26 डॉक्टर हैं। इस बार सबसे ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, जबकि इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, क्योंकि यह लोगों का इलाज करते-करते संक्रमित हुए हैं। हॉस्पिटल में किसी मरीज को भर्ती की जरूरत नहीं पड़ी अब तक जितने मरीजों को कोरोना निकला है। उनमें से किसी को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। होम आइसोलेशन में उपचार के दौरान मरीज सही हो रहे हैं। बीते 22 दिन में 236 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया है।

इनमें से 70 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 14 सैंपल में से 01 को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को 04 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अब तक 22 दिन में 49 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब ग्वालियर में कुल 19 एक्टिव केस बचे हैं।

भिंड के प्रभारी सीएमएचओ आलोक शर्मा ने बताया

QuoteImage

भिंड की एक महिला मरीज की ग्वालियर के जेएएच में कोविड से मौत की सूचना मिली है। ग्वालियर में जेएएच से संपर्क नहीं हो पाया है। सुबह पूरी स्थिति पता करेंगे। यह महिला विवेकानंद अस्पताल में भर्ती थी और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना पता लगा था।

QuoteImage

निजी अस्पताल प्रबंधन का कहना इस मामले में विवेकानंद अस्पताल के संचालक योगेन्द्र यादव ने बताया कि एक महिला को जेएएच रेफर किया था। उसे कोरोना निकला था। उसकी मौत हो गई है, यह पता नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here