[ad_1]
पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र के मलैगवा का है।
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मलैगवा में सरकारी शराब दुकान पर अधिक कीमत वसूलने को लेकर विवाद हो गया। दुकान में प्रिंट रेट से 50 रुपए अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का वीडियो भी सामने आया है।
.
यह घटना 22 जून की है। एक ग्राहक से जब प्रिंट रेट से अधिक पैसे मांगे गए तो मौजूद लोगों ने विरोध किया। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। शराब कंपनी के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और तुरंत शराब की कीमतें सामान्य कर दी गईं।
इससे पहले खटखरी शराब दुकान में भी अधिक दाम वसूलने का मामला सामने आया था।
कलेक्टर के निर्देश फिर भी नहीं लगी रेट लिस्ट
इस पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने आबकारी विभाग को सभी दुकानों में रेट लिस्ट और क्यूआर कोड लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी भी कई दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। कुछ जगहों पर ही क्यूआर कोड दिखाई दे रहे हैं।

शराब दुकान के बाहर युवक ने जमकर हंगामा किया।
स्थानीय लोगों की मांग है कि सभी दुकानों पर स्पष्ट रेट लिस्ट लगाई जाए। शराब की बिक्री सरकार के निर्धारित दामों पर ही हो।
इस मामले में जब आबकारी विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।
[ad_2]
Source link



