Home मध्यप्रदेश Theft in Gairatganj revealed- three accused arrested with jewellery worth Rs. 3.60...

Theft in Gairatganj revealed- three accused arrested with jewellery worth Rs. 3.60 lakh, motorcycle also seized | 3.60 लाख के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार: चोरी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त; 18 दिन बाद पकड़े गए आरोपी – Raisen News

34
0

[ad_1]

रायसेन जिले के गैरतगंज में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा सोमवार को किया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

.

घटना 5 जून को नंदनी नगर गैरतगंज में हुई थी। फरियादी जितेन्द्र धाकड़ और उनका परिवार दोपहर 11:30 बजे जैतपुर गांव में भंडारे में शामिल होने गए थे। शाम 6 बजे वापस आने पर उन्होंने घर के ताले टूटे हुए पाए। अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच के आधार पर विदिशा जिले के ग्राम झिरनिया के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में दीपेन्द्र पारदी (20), पैतान पारदी (24) और हेमेन्द्र पारदी (23) शामिल हैं।

आरोपियों से 8 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की हाय, एक सोने की बिंदिया, 6 जोड़ी चांदी की पायल और 10 चांदी के सिक्के बरामद किए गए। वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी जब्त कर ली गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here