Home मध्यप्रदेश Sheopur-Baran highway closed due to rise in Parvati river | पार्वती नदी...

Sheopur-Baran highway closed due to rise in Parvati river | पार्वती नदी में उफान से श्योपुर-बारां हाईवे बंद: बड़ौदा बाजार में जलभराव से व्यापार ठप; प्रशासन ने जारी की चेतावनी – Sheopur News

35
0

[ad_1]

बड़ौदा नगर के मुख्य बाजार में एक फीट तक पानी भर गया।

श्योपुर जिले में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पार्वती नदी में उफान के कारण श्योपुर-बारां हाईवे को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहा है।

.

बड़ौदा नगर के मुख्य बाजार में एक फीट तक पानी भर गया है। व्यापारियों के मुताबिक मामूली बारिश में भी बाजार में पानी भर जाता है। दुकानदार और ग्राहक परेशानी झेल रहे हैं।

पार्वती नदी में उफान के कारण श्योपुर-बारां हाईवे बंद।

पार्वती नदी में उफान के कारण श्योपुर-बारां हाईवे बंद।

व्यापारियों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बाजार की नालियां जाम हैं या बहुत संकरी हैं। इस वजह से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। यह समस्या हर बरसात में सामने आती है।

प्रशासन की ओर से नागरिकों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ समय में भारी बारिश की संभावना जताई है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जलनिकासी व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here