[ad_1]
सिवनी जिले के धनोरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत साजपानी में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत सरपंच सुदामा शिवराम धुर्वे और पैसा समिति के अध्यक्ष ठाकुर गुलाब सिंह मर्सकोले ने पूजा के साथ की। नोडल अधिकारी आनंद उइ
.
शिविर में 10 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर जनजाति वर्ग के आवेदनों का निराकरण किया। इनमें राशन कार्ड के 2 आवेदन, 4 पेंशन स्वीकृति, संबल योजना के 5 मामले, किसान सम्मान निधि का 1 मामला, पीएचई का 1 और मत्स्य विभाग का 1 आवेदन शामिल रहा। आयुष्मान कार्ड के 12 मामलों में तत्काल ई-केवाईसी की गई।
सीएचओ प्रज्ञा गोल्हानी और एएनएम डी. कोरेती ने स्वास्थ्य जांच की। पटवारी ने किसान निधि के आवेदन पोर्टल में दर्ज किए। राजस्व विभाग से 6 आवेदन और महिला बाल विकास विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना के 15 आवेदन प्राप्त हुए।
एनजीओ समर्पित के प्रतिनिधि सुशील पटेल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कार्य किया। रोजगार सहायक मनेंद्र सिहोसे और शिविर प्रभारी देवसिंह मर्सकोले ने सभी विभागों से समन्वय कर जनजाति वर्ग को योजनाओं से जोड़ने का काम किया।
कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें…

जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान शिविर में अधिकारियों ने जानकारी दी।

ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।

10 विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कई फरियादियों की मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया।
[ad_2]
Source link



