Home मध्यप्रदेश Narmada Pujan for railway line in Nimar | निमाड़ में रेल लाइन...

Narmada Pujan for railway line in Nimar | निमाड़ में रेल लाइन के लिए नर्मदा पूजन: अलीराजपुर से खंडवा तक 210 किमी रेल लाइन का सर्वे मंजूर, 6 जिलों के लोगों ने लिया संकल्प – Khargone News

36
0

[ad_1]

सभी उपस्थित लोगों ने निमाड़ में रेल के संकल्प को दोहराया।

ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति ने सोमवार को अलीराजपुर से खंडवा तक रेलवे लाइन के लिए नर्मदा पूजन का आयोजन किया। नर्मदा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संत पंकज मुनिजी काली घोड़ी और संत महेश पुरी जी कडमाल मौजूद रहे।

.

खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ और खंडवा से 300 से अधिक लोगों ने निमाड़ में रेल लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंधवा नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव ने की। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और सचिव राहिल सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समिति सचिव राहुल सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6.15 करोड़ रुपए की इस परियोजना के सर्वे को मंजूरी दी है। 210 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन की डीपीआर तैयार की जा रही है। क्षेत्र में रेल लाने की मुहिम को आगे तेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में संजय यादव, रणजीत डंडीर और महेंद्र पाटीदार भी मंचासीन थे। हरिकिशन कुशवाह ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। सभी उपस्थित लोगों ने निमाड़ में रेल के संकल्प को दोहराया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here